तारों की इन नज़रों को पहचान सखि !
चाँद की मुस्कराहट का अर्थ जान सखि !
कुछ सोच ! क्या तोड़ने के
लिए ही हैं मेरे अरमान सखि !
तारों की इन नज़रों को..
कुछ करो कि ये उम्र ठहर जाए
कुछ करो कि ये समय का चक्र ठहर जाए
हम-तुम रहें सदा
अब जैसे जवान सखि !
तारों कि इन नज़रों को...
इसलिये तो नहीं मेरे प्राण छटपटाए
इसलिये तो नहीं मैंने गीत बनाये
मैं तेरी याद में सुध-बुध खो बैठूँ
तू गुनगुनाए किसी और का गान सखि !
तारों की इन नज़रों को पहचान सखि !
चाँद की मुस्कराहट का अर्थ जान सखि !
*********************
जवाँ अरमानों की लाश मिली थी
बदनाम बस्ती से कल रात
कुल शहर में पूछताछ की है
अभी तक शिनाख्त न हो सकी.
कहाँ जायेगी सबको पता है
कब जायेगी सबको खबर है
मगर लाश किस घर से निकली
ये बात अभी तक दरियाफ्त न हो सकी.
कब से मुफ्त की पी रहा है ज़ाहिद
उसे खुद भी याद नहीं
खुदा का फ़ज़ल देखिये,कहे है—
अभी तक आदत न हो सकी.
ज़माना कर रहा है उनके मुकद्दर पे रश्क
और वो खुद को बदनसीब कहते हैं
लाख कोशिश की मगर उन जैसी
किसी की किस्मत न हो सकी.
वाइज़ एक उम्र से बता रहा है
मेरी महबूब और खुदा में अन्तर
समझता हूँ, फिर भी महबूब की
शान में कोई गुस्ताखी न हो सकी.
*********************
खुदा की नियामतें फीकी पड़ जाएँ
मेरा महबूब गर मेहरबा हो जाए
तुमसे संभले न संभलेंगे शिकवे मेरे
गर मेरे दिल के फकत इक जुबां हो जाए.
कब तक यूँ रोके रहोगे
मेरी हसरतों के सैलाब को
हर बार ज़ब्त किया
चलो तुम्हारी आरज़ू जवाँ ह जाए.
मेरे चाहने में न थी कमी कोई
मगर क्या करे कोई
यह ज़मीं
अगर आसमां हो जाए .
No comments:
Post a Comment