चिंगारी दबेगी नहीं इसलिये
शोलों को हवा दी है सनम
आप नाज़ुक हैं या नाज़ुक है नर्गिस का बदन
अक्सर फूलों से ये जिरह की है सनम
तुम पहले ही कब आए जो इस रात आओगे
फिर भी उम्मीद में सुबह की है सनम
यहाँ संभले वहाँ गिरे जाम पर जाम पिये
कुछ यूँ भी अपने मर्ज की दवा की है सनम
दिल पे तो भरोसा था ही कब
आँखों ने भी बेवफाई की
आपकी तस्वीर अशकों ने मिटा दी है सनम
जब से देखा है आपको रक़ीब के पहलू में
तब से दुश्मन को भी दुआ दी है सनम
अत्यंत सुन्दर ..
ReplyDeleteआपको पसंद आई.बहुत बहुत शुक़्रिया
ReplyDelete